आज 436 व्यक्तियों से₹136450के जुर्माना राशि की वसूली की गई।
अब तक कुल 5933 व्यक्तियों से ₹ 843450की जुर्माना राशि की वसूली की गई ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी के द्वारा आज 41व्यक्तियों से 2050रुपए की जुर्माना राशि की वसूली की गई।
वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के विभिन्न थाना अंतर्गत आज 50व्यक्तियों से 3000रुपए की वसूली की गई।
पुलिस अधीक्षक यातायात के स्तर से मास्क ड्राइव के तहत 70व्यक्तियों से ₹3500 की वसूली की गई तथा वाहन जांच के तहत 109व्यक्तियों से ₹108200 की वसूली की गई।
जिला स्तरीय धावा दल के द्वारा 156 व्यक्तियों से ₹7800 की वसूली की गई।
जिलाधिकारी ने कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए जांच अभियान में तेजी लाने तथा लोगों के बीच जागरूकता अभियान कायम रखने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने जिला वासियों से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मास्क का अनिवार्य प्रयोग करने तथा 2 गज की सामाजिक दूरी कायम रखने का निर्देश दिया है साथ ही लोगों से कोरोना संक्रमण से सतर्क रहने एवं सावधान रहने की अपील की है।