रविशंकर प्रसाद अपने तीन दिवसीय पटना दौरे पर कि अपने विभागों की कार्यो की समीक्षा की
बिहार डाक परिमंडल ने छठ पर्व के पावन अवसर पर छठ थीम पर माई स्टाम्प और स्पेशल कवर को रिलीज किया था | इन दोनों का विमोचन श्री रविशंकर प्रसाद जी पटना साहिब सांसद सह मंत्री न्याय व विधि एव संचार,इलेक्ट्रॉनिकी एवम सूचना प्रौद्योगिकी,भारत सरकार के द्वारा वर्चुअली किया गया था |
विदित हो श्री रविशंकर प्रसाद बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार अपनी लोकसभा क्षेत्र में जन समस्या एवम विकास कार्य की समीक्षा के सम्बंध में तीन दिवसीय दौरे पर पटना आये हुए है | इस दौरान उन्होंने डाक तार विभाग एवम अपने मंत्रालय अधिनिष्ठ विभागों का भी बैठक लिया | इस दौरान बिहार डाक परिमंडल के मुख्य महाधिक्षक अनिल कुमार जी ने माननीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद को My Stamp और Special Cover दोनों भेंट किया |
ज्ञातव्य हो कि छठ पर्व के थीम पर आधारित My Stamp सभी बिहार वासियों के लिए उपलब्ध है | जिसे वे अपने नजदीकी अथवा प्रियजनों के लिए बनवा कर ले सकते है |